हमने ज़रा खता क्या की तुम नाराज़ हो गए,
हम ज़रा दूर क्या हुए तुम उदास हो गए ,
हम ज़रा बुरे क्या हुए तुम बेवफा हो गए,
तुम ज़रा बेवफा क्या हुए हम बदनसीब हो गए..
Category: Hindi Shayari
हिंदी शायरी. प्यार और दोस्ती के लिए शायरी, हिंदी में.
Love Shayari in Hindi on Jeena Hai Tumhare Saath
बन जाओ ख़ुशी मेरी , हसना है तुम्हारे साथ ,
बन जाओ खाव्हिश मेरी, उड़ना है तुम्हारे साथ,
नहीं रह सकता तुम्हारे बिना एक पल भी,
बन जाओ ज़िन्दगी मेरी, जीना है तुम्हारे साथ..
Yaadein Shayari in Hindi on Aapki Tasveer
नम आखों में आपकी तस्वीर न आ जाये,
सहमे लबों पर आपका नाम न आ जाये,
कमी महसूस करती हूँ आपकी हर वक़्त,
किसी पल आपको भी मेरी याद न आ जाये।।
Dard Bhari Shayari in Hindi on Tere Bin Yeh Zindagi
कोई लम्हा तेरे बिन ख़ास नहीं होता ,
यह दिल तेरे बिन खुशहाल नहीं होता,
क्या करूँ मैं तेरे बिन यह बता ,
कोई पल तेरे बिन आसान नहीं होता।।
Romantic Shayari in Hindi on Wafa Kare
मोहब्बत बन उसकी जो तेरी परवाह करे,
प्यार बन उसका जो कभी तेरी नुमाइश न करे,
बन जा तन मन से दिल-ऐ-जान उसकी,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे..