किसी न किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है..
Category: Hindi Shayari
हिंदी शायरी. प्यार और दोस्ती के लिए शायरी, हिंदी में.
Dosti Shayari in Hindi on Aise Nibhao
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
ज़िन्दगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
की उस दोस्ती की डोर ज़िन्दगी भर न टूटे।।
Bewafa Shayari in Hindi on Bewafa Ka Saath
इस दर्द से खेलना अब हम सीख गए ,
बेवफा के साथ जीना अब हम सीख गए ,
क्या बताये किस क़दर दिल टूटा है हमारा ,
मौत से पहले कफ़न ओढ़ना अब हम सीख गए। .
Yaadein Shayari in Hindi on Ruthna Mat
मुझसे रूठना मत , मुझे मनाना नहीं आता ,
मुझसे दूर मत जाना , प्यार से वापस बुलाना नहीं आता ,
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी,
पर मैं क्या करूँ मुझे तो भूलना भी नहीं आता। ..
Dosti Shayari in Hindi on Darrta Hai Dil
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल,
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल,
किसी को पाना कोई बड़ी बात नहीं,
बस दोस्तों को खोने से डरता है दिल..