कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हमें आप यूं ही शराबी न कहिये,
यह दिल पर असर तो आपसे मुलाक़ात का है..
Category: Love Shayari in Hindi
प्यार भरी शायरी हिंदी में. हिंदी लव शायरी. Hundreds of best loving , caring and wonderful Love Shayari in Hindi for Your girlfriend, Boyfriend, Wife, Children.
Love Shayari in Hindi on Kya Zarurat Thi Muskurane Ki
मस्त नज़रों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आज़माने की,
हम तो बेहोश यूं ही हो जाते,
क्या ज़रुरत थी मुस्कुराने की..
Love Shayari in Hindi on Mera Hath Thaam Lena
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो नहो,
इसलिए जब भी मिलू प्यार से मेरा हाथ थाम लेना..
Love Shayari in Hindi on Iska Deewana
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है ..
Love Shayari in Hindi on Aap Hume Mile
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है..