Love Shayari in Hindi on Labon Ko Jaam Chahiye


ना गुलफाम चाहिए , ना सलाम चाहिए,
ना मुबारक का कोई पैगाम चाहिए ,
जिसको पी कर होश उड़ जाये ,
लबों पर ऐसा जाम चाहिए। ..

Pyar Bhari Love Shayari in Hindi

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है ,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है ,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से ,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है..

Love Shayari in Hindi on Unki Muskurahat

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
की परेशान लोग उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होठों से निकल आते हैं..

Top WhatsApp Love Shayari in Hindi on Pyar Nibhana

इन आखों को समझ पाने वाला चाहिए,
रोते हुये दिल को हँसाने वाला चाहिए,
यु तो मिल जाते है प्यार जताने वाले बहुत,
पर हमे तो प्यार निभाने वाला चाहिए..