समन्दर के सफ़र में साहिलों पे दस्तखत करना !
हमारी जिद है अपनी मंजिलो पे दस्तखत करना !!
किसी मासूम सी लड़की ने पुछा था मुहब्बत से !
कहाँ से सीखते हो तुम दिलों पे दस्तखत करना !!
Category: Love Shayari in Hindi
प्यार भरी शायरी हिंदी में. हिंदी लव शायरी. Hundreds of best loving , caring and wonderful Love Shayari in Hindi for Your girlfriend, Boyfriend, Wife, Children.
Love Shayari on Husn Ki ishq se baat
हुस्न की इश्क से जब जब बात होती है
महफिल में उनकी बात से हर बात होती है।
वह कहते रहे कोई बात नहीं हम दोनों में
पर उनकी कहानी से नई शुरूआत होती है।।
Sad Shayari on Love
एक पल की ये बात नहीं, दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो
जिन्दगी जन्नत से प्यारी है,
पर वो साथ ही क्या , जिसमे तेरा हाथ नहीं.
Chatpati Pyar Shayari
कहती है दुनिया जिसे प्यार, नशा है , खताह है!
हमने भी किया है प्यार , इसलिए हमे भी पता है!
मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम!
पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है!
Love Shayari Hindi
अब किसी और से मुहब्बत करलू तो शिकायत मत करना
ये बुरी आदत भी मुझे तुमसे ही लगी है