जब प्यार किसी से होता है
हर दर्द दवा बन जाता है
क्या चीज मुहब्बत होती है
एक शख्स खुदा बन जाता है
Category: Love Shayari in Hindi
प्यार भरी शायरी हिंदी में. हिंदी लव शायरी. Hundreds of best loving , caring and wonderful Love Shayari in Hindi for Your girlfriend, Boyfriend, Wife, Children.
Love Shayari on Taj Mahal
जब इश्क का जादू चलता है
सेहरा में फूल खिल जाता है
जब कोई दिवाना मचलता है
तब ताजमहल बन जाता है.
Love Shayari in Hindi Sirf Mere Ho Tum
कहने को तो बहुत सी बातें हैं
इस दिल में मेरे हमदम
मुख़्तसर लफ़्ज़ों में सुन लो
मेरी आखिरी ख्वाइश हो तुम
Love Shayari in Hindi Ishq ki Baarish
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।
Love Shayari on Bepanah Mohabbat
ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा और
मेरी जान पैदल होगी!