तेरी मुहब्बत की हिफाज़त
कुछ इस तरह की हमने,
जब देखा किसी ने प्यार से
नज़रें झुका ली हमने ..!
Category: Love Shayari in Hindi
प्यार भरी शायरी हिंदी में. हिंदी लव शायरी. Hundreds of best loving , caring and wonderful Love Shayari in Hindi for Your girlfriend, Boyfriend, Wife, Children.
Love Shayari In Hindi Mohabbat Ho Jaye
ये मेहताब चेहरा ,ये मखमूर आँखें !
कहीं होश मेरा न खो जाए,
न देखूं तो न चैन मिले,
देखूं तो मोहब्बत हो जाए !
Love Shayari In hindi on Mohabbat Aur Kashti
मोहब्बत की कश्ती में सोच समझ कर सवार होना मेरे दोस्त,
जब ये चलती है तो किनारा नहीं मिलता,
और जब डूबती है तो सहारा नहीं मिलता..
Love Shayari in Hindi
इक आस है तुझसे मिलने की।
दुख -सुख दिल के कहने की।।
छोड के तेरी ठंडी छाया को।
जो देती है हिम्मत जलने की।।
Hindi Shayari On Ek Ehsaas
मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ;
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ;
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे;
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ।