Love Shayari on Tumhare Bina

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना..

Love Shayari in Hindi on Gehre Rishte

खामोश चेहरे पर हजार पहरे होते हैं,
हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते हैं।
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं,
हम असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं..

Love Shayari in Hindi on Teri Chahat Mein

मेरी साँसों को भी आज टूट जाने दे ए-खुदा,
मेरे ख्वाबों की तरह, उसके वादों की तरह,
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रुह तक गिरवी है मेरी, तेरी चाहत में..

Love Shayari in Hindi on Manmarziyan

खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !