हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं ,
कभी किस्मत से टूट जाते हैं ,
कभी लोग तोड़ जाते हैं
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Dard Bhari Shayari on True Love
वो बेवफा नहीं है , हमको यकीन है
बस इम्तहान लेने का खुदा शौकीन है
न आने का सबब महज मजबूरियाँ रही होंगी
वरना दोस्ती के कितने ही उनके लम्हे हसीन हैं
Dard Bhari Shayari Dukhon Se Pyar
ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो,
अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि,
दुनिया का दस्तूर है
जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे…!!
Dard Bhari Shayari in Hindi Pathar nahi hun
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं|
Dard Bhari Shayari Ki Mujhe Bhul Jao
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.