उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Dard Bhari Shayari on Sachcha Pyar in Hindi
मुझे तलाश है एक रुह की
जो मुझे दिल से प्यार करे.
वरना इंसान तो
पैसों से भी मिल जाया करते हैं…
Dard Bhari Two Line Shayari
मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली..
Dard Bhari Two Line Shayari
मोहब्बत के रास्ते कितने भी मखमली क्यो न हो,
खत्म तन्हाई के कम्मबल मे ही होते है
Dard Bhari Shayari on Duniyawale
तलाश हे एक ऐसे सख्स की,
जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले
जब दुनिया हमसे कहती हे
क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो