जख्म जब मेरे सीने से बहार आयेंगे,
आंसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये न पूछों कि किसने कितना दर्द दिया है,
वर्ना कई अपनो के चेहरे उतर जायेंगे..
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Tumhari Fikra – Hindi Shayari
कभी तुम पूछ लिया करना
कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे..
छुपाकर दिल के दर्द को..
एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Gum Ki Kasak
हम भी लेते हैं इन चांद-सितारों से सबक,
रोशनी हो तो वो दिखती है बड़ी दूर तलक,
तेरे जादू से कयामत भी ठहर जाती है,
आज भी दिल में रूकी है तेरे गम की कसक,
मुझसे मेरे ही खयालों में बात करती हो,
बंद रखता हूं तेरे खातिर अपने दोनों पलक,
दिल के सागर में तो बस खारे आंसू हैं,
मेरी आंखों ने भी देखे हैं तूफां की झलक..
Dard Bhari Shayri in Hindi on Mushkil Mein Sath
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,
कोई सुनता नही खुदा के सिवा,
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Dil To Dil Hai
वो रूठे इस कदर की मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था समुद्र का साहिल नहीं,
लिख दिया नाम तो फिर मिटाया ना गया..