उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं..
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Dard Bhari Shayari in Hindi on Kya Pata Tha
अब तो तेरे लिये हम अजनबी हो गये,
बातों के सिलसिले भी कम हो गये,
खुशियो से ज्यादा गम हो गये,
क्या पता ये वक्त बुरा हे या बुरे हम हो गये..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Teri Yaadein
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम अपनी उदासी से जब भी घबराये,
तेरे ख़याल की छाँव में बैठ जाते हैं..
Dard Bhari Shayari In Hindi on Dil Par Chot
जिनके दिल पे लगती है चोट वो आँखों से नही रोते,
जो अपनो के ना हुए किसी के नही होते,
मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है,
की सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Band Karli Aakhen
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें,
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे,
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम,
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे..