कभी तो चाँद असमान से उतरे और आम हो जाये,
तेरे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाये,
अजब हालत हुए की दिल का सौदा हो गया,
मुहब्बत की हवेली जिस तरह नीलम हो जाये,
मैं खुद भी तुझसे मिलने की कोशिश नहीं करूँगा,
क्योंकि नहीं चाहता कोई मेरे लिए बदनाम हो जाये,
उजाले अपनी यादों के मेरे साथ रहने दो,
जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाये..
Category: Hindi Poems
हिंदी कवितायेँ
Love Poem in Hindi on Mushkil Hai
तुझे खोना भी मुश्किल है, तुझे पाना भी मुश्किल है,
जरा सी बात पर आंखें भीगो के बैठ जाते हो,
तुझे अब अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है,
उदासी तेरे चहरे पे गवारा भी नहीं लेकीन,
तेरी खातीर सीतारे तोड़ कर लाना भी मुश्किल है,
यहाँ लोगों ने खुद पे परदे इतने डाल रखे हैं,
किस के दील में क्या है नज़र आना भी मुश्किल है,
तुझे जींदगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,
पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल..
Hindi Poem – Kya Baat Ho
किताबो के पन्नों को पलट के सोचता हूँ,
यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात हो,
ख्वाबो में जो रोज़-रोज़ मिलती है,
हकीकत में मिल जाए, तो क्या बात हो,
मतलब के लिए तो सब ढूँढ़ते हैं मुझको,
बिन मतलब के जो पास आये कोई तो क्या बात हो,
कत्ल करके तो सब ले जायेंगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात हो,
जिंदा रहने तक ख़ुशी दूँगा सबको,
किसी को मेरी मौत से खुशी मिल जाए तो क्या बात हो..
Love Poem in Hindi on Tere Jaisa Yaar
दूर दूर रह कर भी हम कितने करीब हैं,
हमारा रिश्ता भी जाने कितना अजीब है,
बिन देखे ही तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे,
बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब है,
पर जिसे प्यार ही ना मिला हो किसी का,
वो बदकिस्मत भी यहाँ कितना गरीब है,
और जिसे मिल गया हो तेरे जैसा यार यहाँ,
वो शख्स भी मेरे जैसा ही खुशनसीब है..
Love Poem in Hindi on Jisne Ki Mohabbat
जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।
वो याद में किसी के खोया जरूर होगा।
दिवार के सहारे, घुटनों में सिर छिपाकर ,
वो ख्याल में किसी के खोया जरुर होगा।
आँखों में आंसुओ के, आने के बाद उसने,
धीरे से उसको उसने, पोंछा जरुर होगा।
जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।