खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है,
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे,
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे,
ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं,
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं..
Category: Hindi Poems
हिंदी कवितायेँ
Love Poem in Hindi on Tumhe Khushiyan De Jaun
तेरी एक हँसी पे ये दिल कुर्बान कर जाऊँ,
ऐतराज ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ,
ना बहने दुँ कभी इन आँखों से आँसू,
तु कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊँ,
हँसता हुआ रखूँ तेरे लबों को हमेशा,
छू कर जिन्हें वो प्यारी मुस्कान दे जाऊँ,
दिल से लगा के रखूँ तुम्हें,
मन तो करता है तुम्ही में खो जाऊँ,
सुनता ही रहूँ तुम्हारी धड़कनों को,
और अपने दिल की हर बात कह जाऊँ,
गम को कभी करीब ना आने दूँ,
और तुम्हें जिन्दगी की खुशीयाँ तमाम दे जाऊँ..
Hindi Poem on Ae Parinde
ऐ परिंदे….!!
यूँ ज़मीं पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल,क्योंकि ज़माना सिर्फ़ उड़ान देखता है,
लहरों की तो फ़ितरत ही है शोर मचाने की,
लेकिन मंज़िल उसी की होती है जो नज़रों से तूफ़ान देखता है..
Hindi Poem on Vo Bachpan Suhana Tha
एक बचपन का जमाना था,जिसमें खुशियों का खजाना था,
चाहत चाँद को पाने की थी,पर दिल तितली का दिवाना था,
खबर ना थी कुछ सुबहा की,ना शाम का ठिकाना था,
थक कर आना स्कूल से,पर खेलने भी जाना था,
माँ की कहानी थी,परीयों का फसाना था,
बारीश में कागज की नाव थी,हर मौसम सुहाना था..
Love Poem in Hindi on Chhupa Lun Tujhko
दिल चाहता है ज़माने से छुपा लूँ तुझको,
दिल की धड़कन की तरह दिल में बसा लूँ तुझ को,
कोई एहसास जुदाई का न रह पाये,
इस तरह खुद में मेरी जान छुपा लूँ तुझको,
तू जो रूठ जाये मुझ से मेरे दिल के मालिक,
सारी दुनिया से खफा हो कर मना लूँ तुझको,
जब मैं देखूं तेरे चेहरे पे उदासी का समा,
बस यह चाहूँ किसी तरह हंसा लूँ तुझको,
तू कभी जब दुनिया से बेज़ार हो जाये ,
दिल यह चाहे की बाहों में छुपा लूं तुझ को..