1. इजाजत हो तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊँ,
देखों ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है..
2. अच्छा हुआ कि तूने हमें तो़ड़ कर रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का..
3. दिल में छुपा रखी है मुहब्बत तुम्हारी काले धन की तरह,
खुलासा नहीं करता हुँ कि कही हंगामा ना हाे जाये..
Nice