वो चाहते है जी भर के प्यार करना,
हम सोचते है
वो प्यार ही क्या जिससे जी भर जाये..
Category: Two Line Shayari
दो पंक्तियों में हिंदी शायरी. Latest and Short and Trending Two Line Shayari which will help You to bring out your emotions at your best.
Touching Two Line Shayari in Hindi
काश तू मुझसे बस इतनी सी मोहब्बत निभा दे
जब मै रुठु तो तू मुझे मना ले !
————
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का,
कि मुझे भूल जाओ तो मानूँ मोहब्बत है!
————
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो…!!
————
ये तो इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता,
वरना रिश्वत देके तुझे अपना बना लेता!!
Two Line Shayari in Hindi on Mera Pyar
1. नजरंदाज उन्हें करू जो नजर के सामने हो,
उनका क्या करू, जो दिल में बस गए है..
2. वक्त ही नहीं मिलता मुझे दुखी होने का क्योंकि,
उम्मीद ही नहीं करता मैं ज्यादा खुशी की..
Two Liner Shayari on Meri Mohabbat
1. तेरी दुआओ का दस्तुर भी अजब है मेरे मौला..
मुहब्बत उन्ही को मिलती है जिन्हे निभानी नही आती..
2. किस “जुर्म में छीनी गई “मुझसे मेरी हँसी,,,
मैने तो किसी का “दिल दुखाया भी ना था
Two Line Shayari in Hindi on Love
1. जरा ठहर ऐ जिंदगी तुझे भी सुलझा दुंगा ,
पहले उसे तो मना लूं जिसकी वजह से तू उलझी है..
2. हजारो ने दिल हारे है तेरी सुरत देखकर,
कौन कहता है तस्वीर जूआँ नही खेलती.