1. मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है,
वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है..
2. ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद उनकी बददुआओं का असर है..
3. क्या बतायें हमारी निगाह में क्या हो तुम,
खुदा का डर है वरना कह दूँ ,खुदा हो तुम..
Good
Nice site
Bahut wadiya shayriya or lines ha very good