Two Line Shayari in Hindi on Bewafa Vo Nahi

1. खुशियों की चाह थी वहां बे-हिसाब ग़म निकले,
बेवफा तू नहीं सनम बद-नसीब तो हम निकले..

2. अगर वो पूछ लें हमसे कहो किस बात का ग़म है,
तो फिर किस बात का ग़म है अगर वो पूछ लें हमसे..

3. मै तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर ,
ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी..

Two Line Shayari in Hindi on Hamari Muskan

1. वो कहते थे हमारी मुस्कान बहुत अच्छी है,
वो सच ही कहते थे इसिलए तो अपने साथ वो हमें नहीं पर हमारी मुस्कान ले गये..

2. कुछ लोग इतने गरीब होते है की,
देने के लिए कुछ नहीं होता तो धोखा दे देते है..

3. पहले तो बहुत शौक था तुमको मेरा हाल पूछने का,
तो बताओ अब क्या हुआ हम वो नही रहें या दिन वो नही रहें..

Two Line Shayari in Hindi on Tumhari Yaadein

1. तुझको छू लूँ तो फिर जाने तमन्ना मुझको,
देर तक अपने बदन से तेरी ख़ुशबू आए..

2. तुमको मेरे दिल ने पुकारा है बड़े नाज़ से,
अपनी आवाज़ मिला लो मेरी आवाज़ से..

3. ले लो वापस वो आँसू वो तड़प वो यादें सारी,
नहीं कोई जुर्म हमारा तो फिर ये सजाएं कैसी..

Two Line Shayari in Hindi on Dil Tod Diya

1. दिया बनकर जिसने घर रोशन किया उसी ने घर जल दिया ,
धड़कन समझकर जिसे दिल में बसाया उसी ने दिल तोड़ दिया..

2. मोहब्बत में बुरी नीयत से कुछ सोचा नहीं जाता,
कहा जाता है उसको बेवफा, समझा नहीं जाता..

3. सब उसी के हैं, हवा, ख़ुशबू, ज़मीन-ओ-आसमां,
मैं जहां भी जाऊंगा, उसको पता हो जाएगा..

Two Line Shayari in Hindi on Badla Ishq Se

1. आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदखुशी का,
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर महोब्बत कर ली..

2. कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया..

3. एक हमला हमारे दिल पे भी करदो,
तुम्हरी यादें अक्सर यहाँ घुसपैठ करती हैं..