रिश्तों के कुछ लिहाजदारी में,
रुह यू अजर-अमर हो गए,
इंतज़ार था जिनके लौट आने का,
वो आये जब, आंसू पत्थर हो गए..
Category: Sad Shayari in Hindi
उदास और दुखी पलों के लिए हिंदी में शायरी. Feeling Sad, Here is the great collection of Sad Shayari for your sad mood and emotions.
Sad Shayari in Hindi on Mujhe Awaaz De
मैंने कब कहा तू मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे..
Sad Shayari in Hindi on Guzar Gayi Raatein
यह मत पूछो तुम बिन हम क्या-क्या खोते रहे,
तुम्हारी यादों में हम रोज़ कितने रोते रहे,
न दिन गुजरे है न रातें,
बस कुछ बेचैन से हम होते रहे ..
Sad Shayari in Hindi on Usne Kaha Mazak Kiya Tha
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था..
Sad Shayari in Hindi on Mere Zakhm
न सता ए ज़िन्दगी कि अब सहा नही जाता,
गमो मे ड़ूब कर अब रहा नही जाता,
य तो आर कर य पार कर,
मेरे ज़ख्मो का अब तू ही हिसाब कर..