सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुरसत न मिली..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Ek Haseena
एक हसीन सा खाब हो तुम,
गुज़रे कल की याद हो तुम,
बहती नदी की धरा हो तुम,
साहील में डूबी किस्ती का किनारा हो तुम..
Romantic Shayari in Hindi Rab Se Badh Kar
हम साँस लेते हैं तुम पे मरके,
हम जीते हैं तुम्हारी इबादत करके,
खो ना दे रहते हैं हमेशा डरते,
हमे ना चाहिए इस दुनिया से कुछ भी,
अब बस तुम ही हो रब से बढ़ के..
Romantic Shayari in Hindi on Khwabon Mein Basa Liya
दिल के पास आपका घर बना लिया ,
ख्वाबों में आपको बसा लिया ,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको ,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
Romantic Shayari in Hindi on Pyar Ho Tum
प्यार कहो तो दो ढाई लफ्ज़, मानो तो बन्दगी ,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी ,
करो तो आसान , निभाओ तो मुश्किल ,
बिखरे तो सारा जहाँ ,और सिमटे तो तुम..