Romantic Shayari in Hindi Fursat Na Mili

सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुरसत न मिली..

Romantic Shayari in Hindi Rab Se Badh Kar

हम साँस लेते हैं तुम पे मरके,
हम जीते हैं तुम्हारी इबादत करके,
खो ना दे रहते हैं हमेशा डरते,
हमे ना चाहिए इस दुनिया से कुछ भी,
अब बस तुम ही हो रब से बढ़ के..

Romantic Shayari in Hindi on Pyar Ho Tum

प्यार कहो तो दो ढाई लफ्ज़, मानो तो बन्दगी ,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी ,
करो तो आसान , निभाओ तो मुश्किल ,
बिखरे तो सारा जहाँ ,और सिमटे तो तुम..