Romantic Shayari in Hindi on Khwabon Mein

अरमान कोई सीने में आग लगा देता है,
ख्वाब कोई आकर रातों की नींद उड़ा देता है,
पूंछता हूँ जिससे भी मंज़िल का पता अब तो,
वो रास्ता तेरे घर का ही बता देता है..

Romantic Shayari in Hindi on Hamari Ehmiyat

चाँद की एहमियत चाँदनी ही जाने,
सागर की लहरों की एहमियत किनारा ही जाने,
आपकी ज़िंदगी मे हमारी एहमियत क्या है,
वो तो आपका प्यार भरा दिल ही जाने..

Romantic Shayari in Hindi on Dil Se Dil Mile

जज़्बात बहकता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं,
दिल से दिल मिलते हैं, जब तुमसे मिलती हूँ..