अरमान कोई सीने में आग लगा देता है,
ख्वाब कोई आकर रातों की नींद उड़ा देता है,
पूंछता हूँ जिससे भी मंज़िल का पता अब तो,
वो रास्ता तेरे घर का ही बता देता है..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Hamari Ehmiyat
चाँद की एहमियत चाँदनी ही जाने,
सागर की लहरों की एहमियत किनारा ही जाने,
आपकी ज़िंदगी मे हमारी एहमियत क्या है,
वो तो आपका प्यार भरा दिल ही जाने..
Romantic Shayari in Hindi on Dhadakti Awaz
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है..
Romantic Shayari in Hindi on Dil Se Dil Mile
जज़्बात बहकता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं,
दिल से दिल मिलते हैं, जब तुमसे मिलती हूँ..
Romantic shayari in Hindi on Main Tere Aur Tu Mere Paas
शाम भी खास है, वक़्त भी खास है,
तुझको भी एहसास है, तो मुझको भी एहसास है,
इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए,
जब मैं तेरे पास, और तु मेरे पास है..