Romantic Shayari in Hindi on Umr Bhar Ka Tohfa

अपनी हर आरज़ू में,
अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे,
तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं..

Romantic Shayari in Hindi on Zindagi Se Bhi Pyare

तूफान मे लोगों को किनारे मिलते हैं,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते हैं,
दुनिया मे सबसे प्यारी है ज़िंदगी,
कुछ लोग ज़िंदगी से भी प्यारे मिलते हैं..

Romantic Shayari in Hindi on Agar Radha Pukaregi

मेरे जीने में, मरने में, तुम्हारा नाम आयेगा,
मैं साँसे रोक लू फिर भी यही इल्ज़ाम आयेगा,
हर एक धड़कन में जब तुम हो तो फिर अपराध क्या मेरा,
अगर राधा पुकारेगी तो फिर घनश्याम आयेगा