अपनी हर आरज़ू में,
अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे,
तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Shayar Hona Bhi Kahan Aasan Hai
शायर होना भी कहा आसान है,
बस कुछ लफ़जो मे दिल का अरमान है,
कभी तेरे ख्याल से महक जाती है मेरी गज़ल,
कभी हर शब्द परेशान है..
Romantic Shayari in Hindi on Zindagi Se Bhi Pyare
तूफान मे लोगों को किनारे मिलते हैं,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते हैं,
दुनिया मे सबसे प्यारी है ज़िंदगी,
कुछ लोग ज़िंदगी से भी प्यारे मिलते हैं..
Romantic Shayari in Hindi on Agar Radha Pukaregi
मेरे जीने में, मरने में, तुम्हारा नाम आयेगा,
मैं साँसे रोक लू फिर भी यही इल्ज़ाम आयेगा,
हर एक धड़कन में जब तुम हो तो फिर अपराध क्या मेरा,
अगर राधा पुकारेगी तो फिर घनश्याम आयेगा
Romantic Shayari in Hindi – Tumhe Sath Lekar
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..