Romantic Shayari in Hindi on Puri Zindagi Pyar

लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो..

Romantic Shayari in Hindi on Ittefaq Se hi

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी..

Romantic Shayari in Hindi on Aap Khaas Ho

दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियां कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो हमें एहसास कैसे होगा..