ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,
और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Mere Humraz Ban Jao
मेरी किसमत के हीरों का तुम इक ताज बन जाओ,
कल की बात छोडो तुम मेरा आज बन जाओ,
मै तो रोज करता हू मुहोब्बत डूब कर तुम से,
मेरी इक बात मानो तुम मेरे हमराज़ बन जाओ..
Roamntic Shayari in Hindi on Us Chand Ka Deedar
जब से समझा क्या हैं ये प्यार,
करने लगे तबसे किसी का इंतज़ार,
मांगने लगे उन्हें दुआओं में रब से,
न जाने कब होगा उस चाँद का दीदार..
Romantic Shayari in Hindi on Tadpaya Na Kijiye
यूँ हर पल हमें सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजरें हमसे आप चुराया न कीजिये..
Romantic Shayari in Hindi on Naraz Na Hua Karo
नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जंजता है..