ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,
और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये..
ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,
और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये..
जो #प्यार करते हैं
वो जगह कुछ ख़ास बनाते हैं;
कुछ लोग मोहब्बत में
नाकाम होते हैं और
कुछ लोग नाकाम होकर भी
अपना इतिहास बनाते हैं.