Romantic Shayari in Hindi on Ijazat Maange

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे..

Romantic Shayari in Hindi on Ek Baar Dil Mein

जो एक बार दिल में बस जाये उसे हम निकाल नहीं सकते,
जिसे दिल अपना बना ले उसे फिर कभी भुला नहीं सकते,
वो जहाँ भी रहे ऐ खुदा हमेशा खुश रहे,
उनके लिए कितना प्यार है हमें ये कभी हम जता नहीं सकते..