छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Jo Khud Gulab Hai
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ..
Romantic Shayari in Hindi on Suroor Tera
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे..
Romantic Shayari in Hindi on Meri to Tu Hi Mumtaz
सून पगली ये जो तुमसे इश्क़ बेपनाह है,
यही मेरा गुनाह है,
होंगे औरो के ख़ुदा लाखो लेकिन,
मेरी तो बस एक तू ही मुमताज है..
Romantic Shayari in Hindi on Ek Baar Dil Mein
जो एक बार दिल में बस जाये उसे हम निकाल नहीं सकते,
जिसे दिल अपना बना ले उसे फिर कभी भुला नहीं सकते,
वो जहाँ भी रहे ऐ खुदा हमेशा खुश रहे,
उनके लिए कितना प्यार है हमें ये कभी हम जता नहीं सकते..