उनसे मिलने गए तो चेहरे खिल गए,
पाँव थे ज़मीन पर और ख्वाब फलक से मिल गए ,
कुछ पल के लिए ही सही हम खुदा से मिल गए ,
जन्नत से हसीन वो लम्हे मिल गए। ..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Dil Tarasta Hai
आपके दीदार के लिए दिल तरसता है,
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता है,
क्या कहें इस पागाल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए तरसता है..
Romantic Shayari in Hindi on Jawab Ho Tum
जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो,
इस तरह क्यों हमे परेशान करते हो,
पूछते हो तुम्हे क्या क्या पसंद है,
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो..
Romantic Shayari in Hindi on Teri Zarurat
मैं ख्वाहिश की बंदिश में नहीं बंधा,
ना मेरी कोई चाहत ज़्यादा है,
जीने के लिए मुझे बस तेरी ज़रूरत,
खुद की ज़िन्दगी से भी ज़्यादा है..
Romantic Shayari in Hindi on Pyar Bahut Hai
धोखा ना देना की तुझपे ऐतबार बहुत है,
यह दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है ,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता ,
हम क्या करे की तुझसे हमे प्यार बहुत है..