Romantic Shayari in Hindi on Hum Khil Gaye

उनसे मिलने गए तो चेहरे खिल गए,
पाँव थे ज़मीन पर और ख्वाब फलक से मिल गए ,
कुछ पल के लिए ही सही हम खुदा से मिल गए ,
जन्नत से हसीन वो लम्हे मिल गए। ..

Romantic Shayari in Hindi on Pyar Bahut Hai


धोखा ना देना की तुझपे ऐतबार बहुत है,
यह दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है ,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता ,
हम क्या करे की तुझसे हमे प्यार बहुत है..