Love Shayari in Hindi on Aapki Khwahish

ना दुआ माँगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फरियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
ए जान बस आपकी खुशी की ख्वाइश की…

Love Shayari in Hindi on Teri muskan

अंधेरों में भी रौशनी सी मुस्कान तेरे,
तेरे इस मुस्कान को निहार लेने दे,
मुझे तू, हक़ीक़त में अपना ना सही,
पर ख्वाबों में तो अपना कह लेने दे..

Khoobsurat Sa Pal Love Shayari

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ।
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऐसे,
जिससे कभी ना टूटने वाला रिस्ता बन जाता है।।