Love Shayari in Hindi on Dard-e-Mohabbat

सिलसिला ख़त्म क्यों करना, जारी ही रहने दो,
इश्क में बाकी थोड़ी-बहुत उधारी भी रहने दो,
वो करता है जुल्म मुझपे, लाता है आँखों में आंसू,
नाम उनके दर्दे-मोहब्बत में ये सितम भी सहने दो..

Love Shayari on Tumhare Chahnewale

हमने सोचा था कि शायद, हम ही चाहते है तुमको,
पर तुम्हें चाहने वाला तो काफिला निकला,
दिल ने कहा शिकायत कर खुदा से,
पर खुदा भी तेरा चाहने वाला निकला।

Love Shayari in Hindi on Meri khamoshi

वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें..

Love Shayari in Hindi on Dil Lootana

दिल की हर बात ज़माने को बता देते है
अपने हर राज़ से परदा उठा देते है
चाहने वाले हमे चाहे या ना चाहे
हम जिसे चाहते है उस पर ‘जान’ लूटा देते है.