खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ।
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऐसे,
जिससे कभी ना टूटने वाला रिस्ता बन जाता है।।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ।
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऐसे,
जिससे कभी ना टूटने वाला रिस्ता बन जाता है।।
मै तो ईमान के साये मे हु पलने वाला,
उनकी नफरत की साजिश से न डरने वाला ।
मै तो जुगनू हु जहा चाहो वहा साथ रखो
मै वो सुरज नही हू रात को ढलने वाला ॥
i like you
welcome of love of mumbai