Heart Touching Shayari in Hindi on Tera Vada

तू तो वादा करके भी मुकर जाती है ,
तेरी याद बड़ी भोली है चली आती है |
दिन तो जैसे तैसे गुजर ही जाता है ,
रात बेरहम,आती है सितम ढाती है |
एक आईने सा आसमान में टंगा चाँद ,
तस्वीर इसमें भी तेरी ही नजर आती है |
इठलाती शम्मा सा मुकद्दर तेरे हिस्से ,
परवाने सी किस्मत रोज मुझे जलाती है |

Heart Touching Shayari in Hindi

हंसो तो मुस्कराती है जिन्दगी,
रोने पे आंसू बहाती है जिन्दगी,
प्यार दो तो संवर जाती है जिन्दगी,
हाथ बढ़ाओ तो पास आती है जिन्दगी,
जिस नजर से देखो वैसी नजर आती है जिन्दगी,
नजरिया बदलते ही बदल जाती है जिन्दगी.

Heart Touching Shayari on Teri Rehmat

किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत..
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत..
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत..
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ..
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..

Heart Touching Shayari in Hindi on Dubte Ka Tinka

कभी इनका हुआ हूं मै,
कभी उनका हुआ हूं मै
खुद के लिए कोशिश नहीं की,
मगर सबका हुआ हूं मै
मेरी हस्ती बहुत छोटी, मेरा रूतबा नही कुछ भी
लेकिन डूबते के लिए सदा तिनका हुआ हू मै