रात हुई जब शाम के बाद!
तेरी याद आई हर बात के बाद!
हमने खामोश रहकर भी देखा!
तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद!
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari on Raaste aur Manzil
जिसके लिए चले थे सफर पर,
वो तो रास्ते में ही छोड़ गए,
अब रास्ता कही भी ले चले,
मंजिल से अपना कोई वास्ता नही.
Heart Touching Shayari on Pyari Maa
जिन्दगीं में उस का दुलार काफी हैं,
सर पर उस का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास…क्या फर्क पड़ता हैं,
माँ का तो बस एहसास ही काफी हैं !
Heart touching Shayari in hindi on True Love
फूलों की तरह जब होंठों पे इक शोख़ तबस्सुम बिखरेगा
धीरे से तुम्हारे कानों में इक बात पुरानी कह देंगे
Heart Touching Shayari on Meri Dua
मैने जब खुद से कहा..
तू मेरी दुआ भी कभी कबूल कर दे..
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया..
तू एक ही शख्स को माँगना छोड़ दे..