कहते है दोस्त मुझसे के तू कितना खुश नसीब है,
तू शायरी लिखता है,
आज मैं कहता हूँ रब किसी को शायर न बनाये
इस हुनर को पाने मे बड़ा दर्द होता है
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi jate jate
जाते जाते उसने ये तो कहा
अपना ख्याल रखना,
पर उसकी आंखे कह रही थी,
अब मेरा ख्याल कोन रखेगा।
Heart Touching Lines on Love
एक दिन ख़ुदा ने मुझसे कहा:
“मत कर इन्तज़ार इस जन्म में
उसका ,मिलना मुश्किल है”
.
.
मैंने भी कह दिया:
“लेने दे मज़ा इन्तज़ार का,अगले जन्म में
तो मुमकिन है”
.
.
फिर ख़ुदा ने कहा:
“मत कर इतना प्यार,बहुत
पछतायेगा”
.
.
मुस्कुरा के मैंने कहा:
“देखते हैं तू कितना मुझे और
तड़पायेगा”
.
.
फिर ख़ुदा ने मुझसे कहा:
“भूल जा उसे,चल तुझे जन्नत
की अपसरा से मिलाता हूँ”
.
.
मैंने कहा:
“आ नीचे,देख मेरे प्यार
का मुस्कुराता चेहरा,
तुझे जन्नत की अपसरा भुलाता हूँ”
.
.
ग़ुस्से में ख़ुदा ने कहा:
“मत भूल अपनी औक़त,तू तो एक
इन्सान है ”
.
.
हंस कर मैंने कहा:
“तो मिला दे मुझ े मेरे प्यार से ,
और साबित
कर दे की तू ही भगवान है..
Heart touching Shayari on Hamari Zindagi
ज़िंदगी में कितनी हैं खुशियाँ
ज़िन्दगी में ग़म भी हैं कम क्या,
मिल के ग़मों को रुलायें
आओ ज़िन्दगी को हसाये
Sad Heart Touching Shayari on Main is Qabil
मैं इस काबिल तो नही,
कि कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा,
मुझे खो देने के बाद..