आज फिर से गुज़रा लम्हा याद दिलाया उसने,
अपना ज़िक्र छेड़ कर रुलाया उसने,
हँसे तो थे उसके सामने ,
देख कर भी नजाने क्यों फिर भी नज़रों को चुराया उसने। .
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
हार्ट टचिंग शायरी – हमारा रिश्ता
आँखों से दूर दिल के करीब था,
मैं उसका और वो मेरा नसीब था,
न कभी मिला न जुड़ा हुआ,
हमारा रिश्ता भी कितना अजीब था। ..
Heart Touching Shayari in Hindi on Chaha Hai Tumhe
चाहा है तुम्हे अपने अरमानों से भी ज़्यादा,
लगती हो हसीं तुम मुस्कान से भी ज़्यादा,
मेरी हर धड़कन हर सांस है तुम्हारे लिए,
क्या मांगोगे जान मेरी जान से भी ज़्यादा।।
हार्ट टचिंग शायरी – इन आँखों में दर्द
अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी हैं तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आंखों में इतना पानी है..
Heart Touching Shayari in Hindi on Hum Vo Hain
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे ..