हार्ट टचिंग शायरी – नज़रों को चुराया

आज फिर से गुज़रा लम्हा याद दिलाया उसने,
अपना ज़िक्र छेड़ कर रुलाया उसने,
हँसे तो थे उसके सामने ,
देख कर भी नजाने क्यों फिर भी नज़रों को चुराया उसने। .

Heart Touching Shayari in Hindi on Chaha Hai Tumhe

चाहा है तुम्हे अपने अरमानों से भी ज़्यादा,
लगती हो हसीं तुम मुस्कान से भी ज़्यादा,
मेरी हर धड़कन हर सांस है तुम्हारे लिए,
क्या मांगोगे जान मेरी जान से भी ज़्यादा।।

हार्ट टचिंग शायरी – इन आँखों में दर्द

अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी हैं तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आंखों में इतना पानी है..