हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Aaine Par Pathar
खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,
ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये..
Heart Touching Shayari in Hindi on Zaruri To Nahi
ज़िन्दगी यूँ ही हर पल मुस्कुराए, ज़रूरी तो नहीं,
मुकम्मल हर अफ़साना हो जाए, ज़रूरी तो नहीं,
तुम सच में अच्छे तो बहोत लगते हो मुझे मगर,
मोहब्बत भी तुम्हीं से हो जाए, ज़रूरी तो नहीं..
Heart Touching Hindi Shayari on Bhula Kar Jiya To Kya Jiya
उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल, दम है तो इसे मिटा कर दिखा..
Heart Touching Shayari in Hindi on Ek Mulaqat
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ..