Heart Touching Shayari in Hindi on Pyari Si Muskaan

ना की राह आसान चाहिए,
ना ही हमे कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज़ मांगते है रोज़ भगवान् से,
अपनों के चेहरों पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए।।

Heart Touching Love Shayari in Hindi on Zaruri To Nahi

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नहीं,
वो मुझे चाहे या मिल जाये ज़रूरी तो नहीं,
यह कुछ कम है क्या बसा है मेरी साँसों में वो ,
सामने हो आँखों के ज़रूरी तो नहीं। ..