तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Ek Mohabbat
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गई है,
खामोशियों की आदत हो गई है,
ना शिकवा रहा ना शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाईयों से हो गई है..
Heart Touching Shayari in Hindi on Aapki Hansi
हँसी आपकी कोई चुरा न पाए,
आपको कभी कोई रुला न पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी मे आपके,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा न पाए..
Heart Touching Shayari in Hindi on Hawa Bhi Tana Mare
देखो तो सही उनकी चाहत में,
क्या नोबत आ गई,
ये हवा भी अब ताना मार ने लगी की,
तुम तडपते रहे गऐ और मैं तो उन्हें छु कर आ गई..
Heart Touching Shayari in Hindi on Kyun Mohabbat Mein
क्यों इतना करीब चला आता है कोई
क्यों मुहब्बत का एहसास दिला जाता है कोई
जब आदत सी हो जाती है इस दिल को उसकी
तो क्यों फिर दूर चला जाता है कोई