Heart Touching Shayari in Hindi on Bewafai Ka Alam

बेवफाई का आलम तो देखो,
कलम पकड़ता हुँ तो शायरी बेवफा हो जाती है।
मनाने निकलता हुँ दिल को,
तो रूह खफा़ हो जाती है ।

Heart Touching Shayari in Hindi on Aa Sakta Hai

आने को कोई लम्हाँ,खुशहाल आ सकता है।
लेकिन फिर से तेरा भी, खयाल आ सकता हैं।
फिर हवाओ ने अपना रुख, बदला हैं शायद।
सुखी डालियौ पर ,जमाँल आ सकता हैं।
बहुत गेहरे हो गये है, गम के अन्धेरे अबतो।
ऐक जुगनू भी करने,कमाल आ सकता हैं
हदे पार हो रही हैं, फिर हैवानियत कि
फिर खुने-वतन में ,उबाल आ सकता हैं।