बेवफाई का आलम तो देखो,
कलम पकड़ता हुँ तो शायरी बेवफा हो जाती है।
मनाने निकलता हुँ दिल को,
तो रूह खफा़ हो जाती है ।
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Wafa Ka Dariya
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!.
Heart Touching Shayari in Hindi on Tumhari Kami si Thi
वक्त गुजरता रहा सांसें थम सी थी,
मुस्कुरा रहे थे हम पर आँखों में नमी सी थी,
साथ हमारे ये जहाँ था सारा पर,
ना जाने क्यूँ तुम्हारी कमी सी थी..
Heart Touching Shayari in Hindi on Aa Sakta Hai
आने को कोई लम्हाँ,खुशहाल आ सकता है।
लेकिन फिर से तेरा भी, खयाल आ सकता हैं।
फिर हवाओ ने अपना रुख, बदला हैं शायद।
सुखी डालियौ पर ,जमाँल आ सकता हैं।
बहुत गेहरे हो गये है, गम के अन्धेरे अबतो।
ऐक जुगनू भी करने,कमाल आ सकता हैं
हदे पार हो रही हैं, फिर हैवानियत कि
फिर खुने-वतन में ,उबाल आ सकता हैं।
Heart Touching Shayari in Hindi on Maut Tak Wafa
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ
ऐ खुदा,
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे, जो मौत तक वफा करे..