Dard Bhari Shayari in Hindi on Koi Kissa Baki Hai

दिल के कोने में तेरा किस्सा बाकी हैं,
दर्द का एक हिस्सा बाकी हैं,
होता नहीं एहसास किसी को मेरा खालीपन,
क्याेंकि उस खालीपन में भी कोई अपना आना बाकी हैं..

Dard Bhari Shayari in Hindi on Bikharne Se Bacha Le Mujhko

जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको,
कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को,
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,
फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको..

Dard Bhari Shayari in Hindi on Parchhai Meri

अपना ही बजूद बचाती है परछाई मेरी,
दर्द में बहुत मुस्कुराती है तन्हाई मेरी,
शिद्दत- ए- इश्क ने ये हाल किया हैं मेरा,
नब्ज़ चलती है तो दुखती हैं कलाई मेरी..