दिल के कोने में तेरा किस्सा बाकी हैं,
दर्द का एक हिस्सा बाकी हैं,
होता नहीं एहसास किसी को मेरा खालीपन,
क्याेंकि उस खालीपन में भी कोई अपना आना बाकी हैं..
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Dard Bhari Shayari in Hindi on Ek Pal KI Judai
एक पल की जुदाई गंवारा कर न सके,
ऐसा इश्क जो हम दोबारा कर न सके,
जिंदगी भर पलट कर ना देखा न कभी,
शिकवा हम फिर भी तुमहारा कर न सके..
Dard BHari Shayari in Hindi on Gham-e-tanhai
न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,
मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद,
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Bikharne Se Bacha Le Mujhko
जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको,
कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को,
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,
फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Parchhai Meri
अपना ही बजूद बचाती है परछाई मेरी,
दर्द में बहुत मुस्कुराती है तन्हाई मेरी,
शिद्दत- ए- इश्क ने ये हाल किया हैं मेरा,
नब्ज़ चलती है तो दुखती हैं कलाई मेरी..