तेरी बेरूख़ी को भी रुतबा दिया हमने,
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोच के हमने भुला दिया तुझे,
आज भी भगवान से पहले तुझे याद किया हमने..
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Dard Bhari Shayari in Hindi on Apni Tanhaiyan
जब जब याद करोगी अपनी तन्हाईयो को,
एक जलता चराग सा नज़र आऊगा मैं,
राह से रहगुज़र बन के भी गुजर जाओगी,
एक मिल का पत्थर सा खड़ा नज़र आऊगा मैं..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Bus Pi Gaye
थोड़ा गम मिला तो घबरा के पी गए,
थोड़ी ख़ुशी मिली तो मिला के पी गए,
यूँ तो हमें न थी ये पीने की आदत,
शराब को तनहा देखा तो तरस खा के पी गए..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Andheri Rahein
हर हकीकत से वाकिफ हो हमने कुछ सीख पायी हैं,
जज्बातों की लहरे दिल के रास्ते आँखाें से बाहर आयी हैं,
रुकने लगी हैं जीने की राहे मेरे लिए,
क्याेंकि प्यार व उमींदे की राहे अंधेरे में धुन्दली होती नजर आयी हैं..
Dard Bhari Shayari on Hum So Jayenge in Hindi
सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो में ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे..