Dard Bhari Shayari in Hindi on Pyar Ka Farz

तेरी बेरूख़ी को भी रुतबा दिया हमने,
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोच के हमने भुला दिया तुझे,
आज भी भगवान से पहले तुझे याद किया हमने..

Dard Bhari Shayari in Hindi on Andheri Rahein

हर हकीकत से वाकिफ हो हमने कुछ सीख पायी हैं,
जज्बातों की लहरे दिल के रास्ते आँखाें से बाहर आयी हैं,
रुकने लगी हैं जीने की राहे मेरे लिए,
क्याेंकि प्यार व उमींदे की राहे अंधेरे में धुन्दली होती नजर आयी हैं..

Dard Bhari Shayari on Hum So Jayenge in Hindi

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो में ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे..