दर्द भरी शायरी – उसकी याद आती रही

कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही ,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही..

Dard Bhari Shayari in Hindi on Chhodkar Jane Wale

यू ,मुझे तड़पता, छोडकर जाने वाले,
लौट आ मेरा आशियाँ सजाने वाले,

यू तन्हा जीना, बहुत मुश्किल होगा,
बहुत सतायेंगे मुझे, ये ज़माने वाले,

पर तुम मेरी मोहब्बत का,भरम रखना,
कई आयेंगे,तुमको अपना बनाने वाले..

Dard Bhari Shayari

दिल के किसी कोने में रहता हूं मैं,
ना दिल लगाना तुम सबसे कहता हूं मैं,
मैं हूं प्यार जो ग़र रूठ जाए तो,
बनके अश्क आंखों से बहता हूं मैं..