कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही ,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही..
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
दर्द भरी शायरी – हमे ना भुला देना
तुम तो हमे भुला चुके हो कहीं,
किस्मत भी न भूला दे,
फिर प्यार हम इसलिए नहीं करते,
कहीं कोई दुबारा ना रुला दे..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Aankhon Ki Gehrai
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Chhodkar Jane Wale
यू ,मुझे तड़पता, छोडकर जाने वाले,
लौट आ मेरा आशियाँ सजाने वाले,
यू तन्हा जीना, बहुत मुश्किल होगा,
बहुत सतायेंगे मुझे, ये ज़माने वाले,
पर तुम मेरी मोहब्बत का,भरम रखना,
कई आयेंगे,तुमको अपना बनाने वाले..
Dard Bhari Shayari
दिल के किसी कोने में रहता हूं मैं,
ना दिल लगाना तुम सबसे कहता हूं मैं,
मैं हूं प्यार जो ग़र रूठ जाए तो,
बनके अश्क आंखों से बहता हूं मैं..