अब ये न पूछना की..
ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाती हूँ,
कुछ चुराती हूँ दर्द दूसरों के,
कुछ अपने सुनाती हूँ|
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Dard Bhari Shayari on Jab Aap Par Beetegi
जब तुम पर बीतेगी
तो तुम भी जान जाओगी
की कोई जब अपना नजर अंदाज
करता है तो कितना दर्द होता हैं…
Dard Bhari Shayari in Hindi on Main Aur Meri Tanhai
कांटो सी चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Dil Ka Samandar
दिल के समंदर की सतह पे आके सुन,
खामोशीया किस कदर सौर मचाती है,
दर्द को बहुत मनाया ऑखो से ना छलके,
दुनिया बेकार मे झुटी बाते बनाती है।
Dard Bhari Shayari in Hindi on Meri Chahat
मेरी चाहत की तू आजमाइश ना कर ।
ये इश्क है इबादत तू नुमाइश ना कर।।
रहने दे ये भ्रम के तू साथ है हमेशा।
भूल जाऊँ मैं तुझे, तू फरमाइश ना कर।।