Dard Bhari Shayari on Jab Aap Par Beetegiजब तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगी की कोई जब अपना नजर अंदाज करता है तो कितना दर्द होता हैं…
ज़माने की नजर में,… अकड़ के चलन शिखले ऐ दोस्त । मोम जैसा दिल,…. ले के फिरोगे तो,… लोग जलाते रहेंगे ॥Reply
ज़माने की नजर में,… अकड़ के चलन शिखले ऐ दोस्त ।
मोम जैसा दिल,…. ले के फिरोगे तो,… लोग जलाते रहेंगे ॥
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है;
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है;