Dard Bhari Shayari in Hindi on Tanhai Mein Muskurana

यूं तन्हाई मे बैठे ही मुस्करा लेते थे,
जानते थे कि तुम साथ नहीं हो,
आज सही मायनों मे साथ हो पर,
मुस्कराने की वजह साथ नही..

Dard Bhari Shayari in Hindi on Khamosh Fiza

ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था,
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था,
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी,
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था..