यूं तन्हाई मे बैठे ही मुस्करा लेते थे,
जानते थे कि तुम साथ नहीं हो,
आज सही मायनों मे साथ हो पर,
मुस्कराने की वजह साथ नही..
Category: Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी. Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Family and Friends
Dard Bhari Shayari in Hindi on Dil Ki Aahat
हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आंखो को तेरी ही प्यास है,
ना यााद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Khamosh Fiza
ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था,
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था,
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी,
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Zindagi Likh Di
कागज़ पे हमने भी ज़िन्दगी लिख दी,
अश्क से सींच कर उनकी खुशी लिख दी,
दर्द जब हमने उबारा लफ्जों पे,
लोगों ने कहा वाह क्या गजल लिख दी..
Dard Bhari Shayari in Hindi on Jo Na Mila
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की,
जब जहाँ जो मिला अपना लिया,
जो न मिला उसकी ख्वाहिश से ही दिल लगा लिया..