मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है,
नज़ाने क्यू रेत की तरह हाथो से निकल जाते है लोग,
जिन्हे हम ज़िंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते,
फ़ासले कब कम हुए है राबतो के बाद भी,
अजनबी थे, अजनबी है मोहब्बत के बाद भी..
Category: Hindi Poems
हिंदी कवितायेँ
Hindi Poem – Humsafar
वो हमसफ़र था मगर उससे हमनवायी न थी ,
कहीं धुप छाँव का आलम रहा , जुदाई ना थी,
मोहब्बत का सफर इस तरह भी गुज़रा था,
शिकस्ता दिल थे मुसाफिर, शिकस्ता पायी न थी,
भिच्छाड़ते वक़्त उन आँखों में थी हमारी ग़ज़ल,
ग़ज़ल भी वो जो किसी को अभी सुनाई न थी..
Love Poem in Hindi on Ek Taraf
शोर दुनिया का एक तरफ है , दिल की वीरानी एक तरफ,
साडी दुनिया एक तरफ है , दिल की दीवानगी एक तरह ,
दर्दे दिल तो एक तरफ है , और मुस्कान एक तरफ,
जो देखा वो एक तरफ है, जो जाना वो एक तरफ,
प्यार जाताना एक तरफ है , प्यार निभाना एक तरफ। .
Hindi Poem on Tere Dil Mein
अभी नादाँ हु इश्क में, जताऊ कैसे,
प्यार कितना है, तुमसे बताऊ कैसे..
बहुत चाहत है, दिल में तुम्हारे लिये,
तुम ही कहो, तुम्हें अपना बनाऊ कैसे..
जो अगन मेरे दिल में है, तुम्हारे लिये,
वही आग तेरे दिल में भी, जलाऊ कैसे..
Dard bhari Shayari
दर्द देकर भी वो दिल के क़रीब रहते हैं,
ज़ख्म देते हैं क्यूँ, हम दोस्त जिन्हें कहते हैं
उनकी मुस्कान पे हम अपना दिल गवाँ बैठे
एक मुस्कान से हम लाखों सितम सहते हैं
कल तलक लगता था नसीब कोई चीज़ नहीं
आपके साथ को अब हम नसीब कहते हैं
जाने किस बात की सज़ा है दी मोहब्बत ने
अब न जीते हैं सनम और हम न मरते हैं
हम भी वाकिफ़ हैं सनम आपके हाल-ए-दिल से
एक क़ैदी के लिए बेकरार रहते हैं