1. इन 21 दिनों में अभी आज चौथा ही दिन है, और
सभी पति-पत्नियों के बीच इतना सामंजस्य है कि
उन्हें कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है
बस घूरने के अंदाज से वो समझ जाते हैं, कि अभी
बर्तन मांझने है कि
झाड़ू लगाना है की
चाय बनाना है….
2. एक ग्रुप में चर्चा चल रही थी कि 21 दिन के लॉक डाउन के बाद किसका चेहरा सबसे पहले देखना पसंद करेंगे ???
80 % महिलाओ ने जवाब दिया की काम वाली बाई का
और मजे की बात यह कि 100%पुरुषों ने भी यही जवाब दिया..
3. विशेष सुचना
शराब, तम्बाकू, गुटखा,सौतन, गर्लफ्रेंड्स छुड़वाइये मात्र 21 दिनों मे।
मोदीजी दिल्लीवाले
4. हम चाइना की झालर,पिचकारी बंद करने चले थे
सालों ने हमारी पोहे, जलेबी, कचोरी, समोसे सब खाना बंद करवा दिया..
5. जिन पति पत्नियों ने 21 दिन शांतिपूर्वक
एक दूसरे को झेल लिया,समझो बस उन्हीं की जन्मकुण्डली
सही से मिली है
बाकी सब मोह माया