आज अलमारी खोली तो देखा
सभी पेंट ओर शर्ट
एक दूसरे से बात कर रहे थे कि
अपने सेठ जी ॐ शांति…..तो नी होगये क्या
तो टीशर्ट बोला ना ना कही घूमने गए होंगे
यही बात मोजा औऱ रुमाल के कानों में गई
तो एक मोजा बोला
हमे लिए बिना तो जा ही नही सकते हम तो यही ही है
यह बात सुनकर नाईट ड्रेस का चड्डा बोला
भाइयो ऐसा कुछ नही है
अभी हमारी 24 घंटे की ड्यूटी लगी है
सभी ने राहत की स्वास ली