1. ना इलाज़ है ना दवाई है, ऐ ईश्क तेरे टक्कर की बला आई है!!
2. ताड़का को देखकर बच्चे ने पूछा.. ये कौन है…?
पत्नी/पति दोनों के मुंह से एक साथ निकला…
पत्नी : बुआ
पति : मौसी
#रामायण खत्म
#महाभारत शुरू
3. आज मोहल्ले की बाईयों की…
उच्चस्तरीय बैठक में…
चिंता का माहौल था…
मालिक और मालकिन….
यदि हमारा काम सीख गये तो…
हमारा क्या होगा???
4. पति के राशिफल में लिखा था,
“ऊँचाइयाँ छूने का योग है” 😍
सुबह से पंखे और जाले साफ कर रहे है ..
5. कुछ शब्द इस ब्रह्मांड से ही गायब हो गए
a. घर कब आओगे।
b. कहा हो
6. गब्बर : ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर
ठाकुर : अब तो तू ले ही ले साले। थक गया मैं तो इनको धोते धोते
7. इन-दिनो घरवाली की निगाहें उस ठेकेदार जैसी लगने लगी है
जिसकी लेबर खाली बैठ कर बीड़ी पी रही हो।
8. रामायण और महाभारत तो चालू हो गई
अगर आप घर से बाहर निकले तो
गरुड़ पुराण भी चालू होजायेगी
9. घर में सुकून और चैन कायम रखने वाले अमृतवचन
1.तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो – 10 बार
2. काम भी कितना करती हो – 6 बार
3. पतली हो गयी हो – 20 बार
4. थक जाती होगी – 10 बार
5. अपना ख्याल रखा करो – 15 बार
6. तुम्हारे मायके वाले कितने अच्छे है – कम से कम 100 बार
इन अमृतवचन को घर मे रोज़ाना 3 से 4 बार बीवी के सामने पढ़ने से घर में सुकून कायम रहेगा,
अंतरात्मा आप को ऐसा करने से रोकेगी पर हिम्मत करें और पूरे गर्जना से पढे
10.चीन वालों, तुम्हारा सत्यानाश हो सालों
4 आदमियों के बीच उठने बैठने लायक, नहीं छोडा..