तेरे मेरे रिश्ते को क्या नाम दूँ,
यह नाम दूँ या वह नाम दूँ,
इस दुनिया की भीड़ मैं नाम हो जाते है बदनाम,
क्यों न अपने रिश्ते को बेनाम ही रहने दूँ।
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम ,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम ,
धड़कता है यह मेरा दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम..
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब था उनका।।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है..
क्या मेरी वैलेंटाइन बनोगी?
दिल उनके लिए मचलता है,
ठोकर खता है फिर संभालता है,
किसीने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है..
हर घडी बस तेरा ही ख्याल रहता है,
इस दिल में बस तेरे लिए प्यार रहता है,
तुम कब आओगे करीब मेरे,
बस इसी बात से दिल बेक़रार रहता है..
जीने के लिए जान ज़रूरी है,
मेरे लिए आप ज़रूरी है,
मेरे चेहरे पर चाहे गम हो,
आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है..