होती है हर सुबह तेरी याद के साथ,
तेरी इन्तजार में शाम गुजर जाती है,
होगी कल मुलाकात तुझसे,
इसी आस में रात गुजर जाती है..
Category: Yaadein Shayari
यादें हिंदी शायरी. This perfect collection of yaadein shayari wil help you in showing your loved ones you are missing the most.
Yaadein Shayari in Hindi on Khushboo Teri
खुसबू तेरी मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है..
Yaadein shayari in Hindi on Mujhe Yaad Karke
तेरे सीने का दिल भी धड़कता होगा,
मुझे देखने को तू भी तरसता होगा.
ये मानने में हर्ज ही क्या है,
की मुझे याद कर तू भी कभी सिसक्ता होगा..
Yaadein Shayari in Hindi on Nasha Hai Tere Pyar Ka
तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है..
Yaadein Shayari in Hindi on Yeh Ittefaq Lagta Hai
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है,
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम,
और एक वो है, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है..